Scientists Discover New Species of Amphibians with Snake-Like Venom Glands hindi , एक उभयचर में मिला वैज्ञानिकों को सांप जैसा जहर, बहुत अजीब और अलग है यह जीव

Scientists Discover New Species of Amphibians with Snake-Like Venom Glands hindi

एक उभयचर में मिला वैज्ञानिकों को सांप जैसा जहर, बहुत अजीब और अलग है यह जीव Hindi 

Snake-Like Venom


Snake : आए दिन विज्ञानीक कुछ ना कुछ खोज करते रहते हैं हाल ही मे कुछ दिनों में वैज्ञानिकों ने एक ऐसा  उभयचर खोज निकाला है जो दिखता तो सांप की तरह है और उसमें जहर भी सांपों की तरह पाया गया है लेकिन इसे कई मामलों में अलग पाने की वजह से इसे साप  की केटेगरी से अलग रखा गया है 

जहरीले जीव की बात करते ही हमारा सबसे पहले ध्यान सांपों की तरफ जाता है सांपों के अलावा भी धरती पर कई जहरीले जीव पाए जाते हैं जैसे कि बिच्छू , छिपकली , मेंढक आदि जो जहरीले होते हैं लेकिन आम लोगों में सबसे ज्यादा डर सांपों का ही होता है सांपो के बारे में सोच कर ही कई लोगों के दिमाग में डर सा बैठ जाता है


क्या सांप की तरह दिखने वाला जीव सांपों की तरह जहरीला होता है ?


 पूरी बात यह है कि वैज्ञानिकों की एक टीम ने एक नई प्रजाति का  जीव खोजा है जिसका जहर सांप के जहर जैसा ही घातक है यह ब्राजील और अमेरिका के वैज्ञानिक टीम ने इस जीव की प्रजाति को खोजा है इस जीव का नाम रिग्ड कैसिलियन रखा गया और इसका  वैज्ञानिक नाम siphonops annulatus है 


 खुद को कैसे शिकारी से बचाते हैं ?


साल 2018 में टीम ने एक ऐसी प्रजाति के बारे में पता लगाया था जिसका सांप जैसा शरीर था और वह दो जगह से पदार्थ निकालता है एक मुँह और दूसरा पूछ से यह जिव  म्यूकस जैसे तरल पदार्थ अपने मुँह से निकलता है जिसकी मदद से वह जमीन के अंदर आसानी से घुस सके और पूछ से निकलने वाला जहर उसे शिकारी से बचाव करने में मदद करता है  

 कहां होती है जहर ग्रंथि ? 


इस  शोध के वरिष्ठ लेखक डॉ कार्लोस जेरेड का कहना है कि हम इन कैसिनियन्स के बारे में यह नही जानते थे कि  उसमें एक छोटी सी तरल पदार्थ से भरी एक ग्रंथि भी होती है जो ऊपर और नीचे के जबड़े में होती है यह लंबी ग्रंथि उनके चम्मच के आकार के दातों के आधार पर आकर खुलती है

 केमिकल टेस्ट से मिली जानकारियां ?


इसकी प्रजनन सक्रियता काफी कम होती है और उनका जीव विज्ञान हैरान भरी बातों से भरा हुआ है  यह शोध आई साइंस में प्रकाशित हुआ है इन जिवो के बारे में ओर जानने के लिए टीम ने उनकी ग्रंथि में पाए जाने वाले पदार्थ को बायोकेमिकल टेस्ट किया जिसके परिणाम अनुसार इस जांच में पता चला कि   उसमें फाॅस्फोलिपेस ए2 एजांइम नाम का एक fate protein होता है जो कई जहरीले जानवर में पाया जाता है डॉक्टर जैरेड का कहना है कि ये उभयचर जीव के काटने से जहर नहीं फैलता लेकिन हां ये इन पर हमला करने वाले को काटते जरूर है.

 कहां पाया जाता है यह जीव ?


   ये उभयचर अफ्रीका एशिया और अमेरिका की  उष्णकटिबंधीय जलवायु में पाए जाते हैं ये  पानी में या खुद के बनाए बिल में रहते हैं इनके बारे में एक जानकारी जानकार  हैरान हो जाओगे की ये अंधे होते हैं चलने-फिरने के लिए ये अपने मुंह के हिस्से की संवेदनशीलता का इस्तेमाल करते हैं.

Comments

Papuler post

ऐसी जगह जो आपका दिल खुश कर दे | Top 10 most beautiful places in the india

Interesting Facts | रोचक तथ्य | हाथी के बारे में जानकारी | Information about Elephant in Hindi

Sparrow in Hindi | गौरैया चिड़िया के बारे में 21 रोचक तथ्य

Panda Facts in Hindi | interesting facts about panda in hindi | Amazing panda facts (रोचक जानकारी पांडा से जुड़े रोचक तथ्य |

New Education Policy 2020 (NEP 2020) of india in hindi | New Education Policy 2020 kya hai