ऐसी जगह जो आपका दिल खुश कर दे | Top 10 most beautiful places in the india

ऐसी जगह जो आपका दिल खुश कर दे | Top 10 most beautiful places in the india 


भारत की सुन्दर और सक्षम भूमि अपने इतिहास और  संस्कृति के लिए हमेशा जानी जाती है हमारे देश में  इतने सुंदर पर्यटक स्थल है की हमारा देश भारत भी लोकप्रिय पर्यटक स्थलों में से एक है जिसकी सुंदरता का बखान पूरा विश्व करता है भारत खूबसूरत  जगहो से भरा हुआ है यह कश्मीर से कन्याकुमारी तक हर जगह अपनी सुंदरता बिखेरे हुए हैं आज हम top 10 most beautiful places in the india केे बारे में जानेंगे ताकि हम सबको और पुरे विश्व को बता सके की हमारे भारत में कितनी Nature  सांस्कृतिक और ऐतिहासिक धरोहर है .

Www.indiatourismcom

यूँ तो एक artical में भारत की सुन्दरता केे बारे में बताना possible नहीं है इसके लिए कई लाखो और करोड़ Artical भी लिखे जाये तो फिर भी इसकी सुन्दरता को समेटा नहीं जा सकता है.

हमारे देश भारत की सुन्दर जगह जो हर किसी का मन मोह लेती हैं अाज हम भारत में शीर्ष 10 सुंदर स्थान केे बारे में बतायेंगे जो आपको वहा जाने केे लिए मजबूर कर देंगे .

यदि आपको घूमना पसंद है तो आप बिलकुल सही artical पड़ रहे जो आपको beautiful places in the india केे बारे में बताएँगे .


  • जयपुर राजस्थान ( top 10 most beautiful places in the india )

 

top 10 most beautiful places in the india
top 10 most beautiful places in the india


top 10 most beautiful places in the india की list में सबसे पहला नाम जयपुर, राजस्थान का आता है जयपुर को हम गुलाबी शहर pink city के नाम से जानते हैं क्योंकि इसके किले और महलो की दीवारें गुलाबी हैं.


Jaypur को pink city क्यों कहते हैं ? 

 

1876 में  तत्कालीन महाराज सवाई राम सिंह इंग्लैंड की महारानी  एलिजाबेथ Prince of Wales Yuvraj Albert के स्वागत में पूरे शहर को गुलाबी रंग से सजा दिया गया था तभी से  जयपुर शहर का नाम गुलाबी नगर पड़ा है .


 जयपुर के प्रमुख पर्यटन स्थल – Places To Visit In Jaipur 

 

  1. जयपुर का प्रमुख दर्शनीय स्थल खाटू श्याम जी मंदिर 
  2. जयपुर का प्रमुख दर्शनीय स्थल बिरला मंदिर 
  3. जयपुर में घूमने की अच्छी जगह राम निवास उद्यान
  4. जयपुर शहर का सबसे प्रमुख पर्यटन स्थल जयगढ़ किला
  5. जयपुर का प्रमुख आकर्षण आमेर का किला
  6. जयपुर में घूमने की अच्छी जगह जल महल
  7. जयपुर में घूमने वाली जगह नाहरगढ़ किला
  8. जयपुर में देखने लायक जगह जंतर मंतर
  9. जयपुर में घूमने वाली जगह हवा महल
  10. जयपुर के प्रमुख दर्शनीय स्थल गलताजी मंदिर और भी बहुत सी प्रमुख पर्यटन स्थल है.


(2) जोधपुर, राजस्थान ( top 10 most beautiful places in the india )

top 10 most beautiful places in the india

Jaypur केे बाद top 10 most beautiful places in the india की list में दूसरा नाम जोधपुर , राजस्थान का आता है

जो most beautiful places in the india to visit केे लिए famous हैं इसको भी jaypur की तरह special नाम दिया गया हैं  इसे ब्लू सिटी के नाम से जाना जाता है यदि आप राजस्थान जाते हैं तो आप जोधपुर जरूर जाइयेगा .


जोधपुर में घूमने की जगहें और देखने लायक चीजें

  1. मेहरानगढ़ का किला
  2. जसवंत थड़ा
  3. मंडोर गार्डन
  4. उम्मेद भवन पैलेस
  5. फ्लाइंग फॉक्स जोधपुर
  6. घण्टा घर
  7. तोरजी का झालरा
  8. कायलाना झील
  9. बालसमंद झील
  10. उम्मेद हेरिटेज आर्ट स्कूल
  11. फूल महल, जोधपुर
  12. हनवंत महल
  13. खेजड़ला किला
  14. सरदार मार्केट
  15. महामंदिर मंदिर
  16. मारवाड़ महोत्सव
  17. नागौर का मेला
  18. विश्व पवित्र आत्मा महोत्सव
  19. ओम बन्ना मंदिर
  20. जोधपुर इंटरनेशनल डेजर्ट पतंग महोत्सव

और भी बहुत कुछ जोधपुर में घूमने की जगहें और देखने लायक चीजें हैं.



(3) नुब्रा घाटी, लद्दाख ( top 10 most beautiful places in the india )

top 10 most beautiful places in the india

नुब्रा घाटी को लद्दाख केे बाग के नाम से जाना जाता है यह करीब 10,000 फूट समुद्र तल की ऊँचाई पर स्थित है इसे ठंडे रेगिस्तानी घाटी भी कहा जाता है यहा पर्यटकों को गर्मी केे मौसम में गुलाबी और पिले जंगली फुलो को देखने का मौका मिलता है जो केवल इसी क्षेत्र में मिलते है इसके पास जाने वाला रास्ता खार्दूंग ला दर्रा केे पास से होकर जाता है जो की दुनिया का सबसे ऊँचा दर्रा है.खारदुंग ला दर्रा हिमालय का एक पहाड़ी दर्रा है.


नुब्रा घाटी में घूमने की जगहें

  1. पनामिक ऑफबीट दर्शनीय स्थल
  2. खरदुंग ला पास
  3. दिस्कित विलेज गांव
  4. ईन्स गोम्पा धार्मिक स्थान
  5. समस्तेमलिंग गोम्पा धार्मिक स्थान और भी बहुत कुछ हैं


(4) डल झील, कश्मीर ( top 10 most beautiful places in the india )

top 10 most beautiful places in the india

ऐसा हो ही नही सकता की top 10 most beautiful places in the india की बात करे और उसमें कश्मीर अपना नाम दर्ज न करे . डल झील श्री नगर, कश्मीर की एक प्रसिद्ध झील है यह झील 18 किलोमीटर क्षेत्र में फेली हैं जो की बहुत सुंदर हैं हिमालय की तलहटी में स्थित इस झील तीन दिशाओं से पहाड़ियों से घिरी हुई है.

 इसे भी पड़े - Amazing facts about sparrow

लकड़ी की नाव और हाउसबोट के लिए काफी जाना जाता है जिसे शिकारा कहा जाता हैं .

डल लेक के आसपास के प्रमुख पर्यटन और आकर्षण स्थल

  1. हजरतबल श्राइन
  2. इंदिरा गांधी मेमोरियल ट्यूलिप गार्डन
  3. चार चिनार
  4. वुलर झील
  5. मुगल गार्डन
  6. निशात बाग
  7. शालीमार बाग
  8. युसमर्ग
  9. जामिया मस्जिद
  10. चिनार पार्क
  11. दाचीगाम राष्ट्रीय उद्यान
  12. अनंतनाग
  13. सिंथन टॉप
  14. खीर भवानी मंदिर
  15. बादामवारी गार्डन
  16. चट्टी पादशाही गुरुद्वारा
  17. काठी दरवाजा
  18. हरि पर्वत
  19. छल्ली पॉइंट
  20. नेहरू गार्डन
  21. परी महल
  22. नागिन झील और भी बहुत सी place हैं 



(5) केरल ( top 10 most beautiful places in the india )

top 10 most beautiful places in the india

केरल best beautiful places in the india मेसे एक है जिसने अपनी लोकप्रियता से top 10 most beautiful places in the india में अपनी जगह बना चुका है. केरल दक्षिणी भारत में यह उष्णकटिबंधीय क्षैत्र में आता हैं.यहा केे मुन्नार के सुंदर चाय और मसाला बागान देखने लायक हैं यह चाय प्रेमियो केे लिए बेस्ट देखने जैसी जगह है 

 

केरल में घूमने की जगहें 

  1. एलेप्पी (अलप्पुझा
  2. अल्लेप्पी  
  3. वायनाड   
  4. कोचीन   
  5. मुन्नार   
  6. कुमारकोम   
  7. कोवलम  
  8. कोल्लम  
  9. Vagamon   
  10. कोझिकोड   
  11. कुमारकोम  
  12. Thekkady  
  13. Ashtamudi   
  14. बेकल  
  15. गुरूवायूर 
  16. इडुक्की  
  17. कन्नूर  
  18.  कासरगोड बैकवाटर्स  
  19.  कववयि बैकवाटर   
  20. किझुना बीच  
  21. कुट्टनाड   
  22. मलमपुझा   
  23. मलप्पुरम  
  24. Marari  
  25. मुनरो द्वीप   
  26. नेल्लियमपथि 
  27. पलक्कड़   
  28. पोनमुडी 
  29. Poovar  
  30. तिरुवनंतपुरम
  31. त्रिशूर  
  32. वर्कला



(6) युमथांग घाटी, सिक्किम  ( top 10 most beautiful places in the india )

top 10 most beautiful places in the india

जहाँ तक प्राकृतिक सुंदरता की बात करें तो उत्तरी सिक्किम भी कम नहीं हैं यह भी अपनी Natural beauty से top 10 most beautiful places in the india की लिस्ट में अपना नाम लिखा चूका हैं . युमथांग घाटी को फूलों की घाटी भी कहाँ जाता हैं नीली भेड़ और कस्तूरी मृग के लिए अपनी आँखें खुली रखियेगा यहाँ केे मैदानी इलाकों में  फूलों की सैकड़ों प्रजातियां पाई जाती है 

सिक्किम की ये जगहें हैं पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र

  1. मंगन
  2. गुरूडोंगमर झील
  3. युमथांग घाटी
  4. लाचुंग गांव
  5. चोपता घाटी
  6. चुंगथांग
  7. सेवन-सिस्टर्स वाटर फॉल्स
  8. सिंघिक
  9. माउंट कटाओ
  10. फेन्सांग मॉनेस्ट्री
  11. फोडोंग मॉनेस्ट्री
  12. कबी लुंगचोक



(7) गंगा  ( top 10 most beautiful places in the india )

top 10 most beautiful places in the india

प्रदूषण आज एक बड़ी समस्या है  प्रदूषण गंगा नदी का जल और प्रतिष्ठा की सुंदरता को निरंतर कम करते जा रहा है   लेकिन फिर भी यह भारत मे हिंदू धर्म की एक पवित्र गंगा मां बनी हुई है गंगा नदी के किनारे ही देश के पुराने और पवित्र शहर बसे हुए हैं जोकि वाराणसी और हरिद्वार है यहां पर लोग  खुद को जलमग्न करने और अपने पापों को धोने के लिए तीर्थ यात्रा करते हुए गंगा किनारे आते हैं यही कारण है कि गंगा मां top 10 most beautiful places in the india में अपनी जगह बना चुकी है . यहां बहुत से  टूरिस्ट केवल घूमने फिरने के लिए जाते हैं.

गंगा मॉ की ये जगहें हैं पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र

  1. बद्रीनाथ की अलकनंदा
  2. देवप्रयाग जहां भागीरथी और अलकनंदा का होगा संगम
  3. ऋषिकेश जहां गंगा का पावन रूप दिल जीत लेगा
  4. हरिद्वार जहां गंगा आरती का अनुभव अलौकिक है




(8) अथिरापल्ली फॉल्स, अथिराप्पिली ( top 10 most beautiful places in the india )

top 10 most beautiful places in the india

केरल में सबसे बड़ा झरना अथिरापल्ली फॉल्स ही हैं जो अपनी सुंदरता से किसी का भी मन मोह लेता है  इसकी ऊंचाई लगभग 82 फीट है और अधिकतम चौड़ाई 167 फीट है जब यह जलप्रपात गिरता है तो ऐसा लगता है मानो दूध की धारा गिर रही हो. 

 

Water Fall की ये जगहें हैं 

  1. अथिरापल्ली झरने
  2. छपरा जलप्रपात
  3. वाझचल जलप्रपात
  4. Thumboormuzi हैंगिंग ब्रिज और गार्डन
  5. पिंगलकुथु डैम
  6. शोलेयर बांध
  7. अथिराप्पिली जंगल सफारी
  8. ड्रीम वर्ल्ड वाटर पार्क
  9. सिल्वर स्टॉर्मवॉटर थीम पार्क



(9) थार रेगिस्तान ( top 10 most beautiful places in the india )

top 10 most beautiful places in the india

Top 10 most beautiful place in India में  थार रेगिस्तान भी अपनी जगह बनाता है वाकई राजस्थान में बहुत सी ऐसी जगह है जो देखने लायक होती हैं जैसे कि हमने पहले ही ऊपर  राजस्थान बारे में लिख चुके हैं थार मरुस्थल भारत के उत्तर पश्चिम में और पाकिस्तान के दक्षिण पूर्व में स्थित है थार मरुस्थल लगभग 280000 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र में फैला हुआ है  जिसमें से 85 प्रतिशत हिस्सा भारत में है और बाकी का 15 परसेंट पाकिस्तान में स्थित है.

 

पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र 

  1. जैसलमेर 
  2. बीकानेर 
  3. कच्छ का रण



(10) ताज महल आगरा ( top 10 most beautiful places in the india )

top 10 most beautiful places in the india

Top most beautiful place in India  की बात करें और उसमें ताजमहल अपना नाम दर्ज ना करवाएं ऐसा तो हो ही नहीं सकता क्योंकि ताजमहल हमेशा से भारत का सबसे अच्छा और सबसे आकर्षक टूरिस्ट प्लेस में से एक है जिसे देखने का मन हर किसी का होता है और किसी किसी का तो सपना होता है कि वह एक बार ताजमहल आगरा तो घूम कर आएगा ताजमहल अपनी सुंदरता के लिए जाना जाता है  और इस पर बनी कलाकृति का तो कोई जवाब नहीं यह ताजमहल 8 मिलियन लोगों को अपनी ओर आकर्षित करता है मतलब की 8 मिलियन लोग 1 साल में इसे देखने के लिए आते हैं |


 धन्यवाद.........🙏

Comments

Papuler post

Interesting Facts | रोचक तथ्य | हाथी के बारे में जानकारी | Information about Elephant in Hindi

Story of ostrich in hindi | short stories for kids | shuturmurg story hindi me | Knowledge should be applied in daily life

Youtube se video kaise download kare | song download kaise

What is Google search console | Google search consol kya hai