Sparrow in Hindi | गौरैया चिड़िया के बारे में 21 रोचक तथ्य

Amazing fact about Sparrow in Hindi गौरैया चिड़िया के बारे में कुछ रोचक तथ्य

Sparrow Facts

नमस्कार दोस्तों , में आपका दिल से स्वागत करता हु। जीव जंतु बचाओ पृथ्वी बचाओं चलो इस संसार को स्वर्ग बनाओ।
Save tree , save water,save Animal , save life .


Sparrow गौरैया छोटी सी चिड़िया है जो लगभग पूरे यूरोप और एशिया में पाई जाती है यह  नन्ही चिड़िया गांवों, शहरों और लोगों के घरों में रहना पसंद करती हे । लेकिन आधुनिक युग में लोगों के नए मकान में सही से जगह नहीं मिलने के कारण और खान-पीन की कमी के कारण और किटनाशक के छिड़काव के कारण इनकी मात्रा दिन प्रतिदिन कम होती जा रही है इनके प्रतिदिन मृत्यु का एक सबसे बड़ा कारण यह मोबाइल टावर बताए जाते हैं । जब मैं छोटा था तो गौरैया पक्षी को बड़े-बड़े झंडू में देखा करता था लेकिन अब ज्यादा से ज्यादा मैं तीन से चार गौरैया को एक साथ देख पाता हूं। आज मैं गौरैया के बारे में कुछ इंट्रेस्टिंग फैक्ट और कुछ बेसिक इंफॉर्मेशन से आपको अवगत कराऊंगा ।

वैज्ञानिक नाम: Passer domesticus
जीवनकाल: 3 वर्ष (इन द वाइल्ड)
वर्ग: एक्स
द्रव्यमान: 24 – 40 ग्रा.
लंबाई: 14 – 18 सें.मी.
उच्च वर्गीकरण: ओल्ड वर्ल्ड स्पैरो
जाति: P. domesticus
जगत: जंतु
संघ: कॉर्डैटा

Sparrow day facts

हर साल 20 मार्च को दुनिया के अलग-अलग विश्वगौरैया दिवस मनाया जाता है इसकी शुरुआत 2010 में की गई थी गौरैया दिवस उसकी घटती आबादी को देखकर लोगों को उसके प्रति जागरुक करने के लिए मनाया जाता है इस दिन गौरैया से जुड़े सरक्षण के विषय पर ध्यान दिया जाता है ।

Sparrow love facts

गौरैया किसान प्रेमी चिड़िया होती है यह किसान के खेत में पाए जाने वाले कीड़े मकोड़े और अन्य जीव जो फसल को खराब करते हैं उन्हें अपने भोजन में शामिल करती है

Sparrow food facts

यह अपने भोजन की तलाश में कई किलोमीटर दूर निकल जाती है 

Sparrow in china 1950

1950 के दशक में चीन कि सरकार ने गोरैया को मारने का अभियान शुरू किया , लोगों ने गौरैया को मारना शुरू कर दिया क्योंकि गौरैयां किसानों की फसल भी खा जाती थी अभियान खत्म हो जाने के बाद के नतीजे उल्टे आने लगे क्योंकि कीड़े मकोड़े की संख्या बढ़ने लगी और वह फसल बर्बाद करने लगे और इस कारण से वहां पर  हालात अकाल जैसे होने लगे थे।

यह 12 से 16 सेंटी मीटर लंबी होती है

Sparrow non vegetarian

गौरैया प्राकृतिक रुप से मांसाहारी पक्षी होती हैं लेकिन जब से लोगों के करीब रहने लगी है तब से अपने भोजन में बदलाव कर लिया है यह किट पतंगों कीड़ों के अलावा यह बीज, फल और इंसानों के द्वारा बनाए गया भोजन भी खा लेती हैं।

Sparrow weight facts

गौरैया का वजन तक़रीबन 24 से 40 ग्राम तक होता है

Sparrow prajati facts

गौरैया की लगभग 6 प्रजातियाँ पाई  जाती हैं

गौरैया को कैसे पहचाना जाता है ?

नर और मादा गोरैया को केवल उनके रंग के आधार पर ही पहचाना जा सकता है नरगौरैया की पीठ तंबाकू रंग की होती हे ओर गर्दन पर काली पट्टी होती हे जबकि मादागौरैया की पीठ और गर्दन की पट्टी दोनों भूरे रंग की होती है ।

Sparrow speed facts

गौरैया सामान्यतः 38 किलोमीटर प्रति घंटे की सरकार से उड़ने में सक्षम होती है लेकिन यह खतरे के समय 50 किलोमीटर प्रति घंटे की तेजी से भी उड़ने में सक्षम होती है ।

Sparrow eggs fact & sparrow baby facts

क्या आपको पता है कि गौरैया के बहुत कम अंडों में माता-पिता दोनों का dna मिलता हे ज्यादातर केवल उनके मां का dna ही होता है ।


घोसला बनाने का काम नर गौरैया का होता है इस टाइम पर वह मादा गौरैया आकर्षित करने का काम भी करते हैं।

यह लगभग हर तरह की जलवायु पसंद करते है पर पहाड़ी स्थानों में यह कम दिखाई देते है।

एक मादा गौरैया हर साल  3 से 5 अंडे देती है यह अपने अंडों को 15 दिनों तक सेने का काम करती है लेकिन मोबाइल टावर के पास उनका घोसला होने के कारण यह अंडे 30 दिनों तक नहीं फुटते हैं  15 दिनों के बाद अंडों में से गौरैया के बच्चे जन्म लेते हैं और यहां 15 दिनों के बाद इतने काबिल हो जाते हैं कि वह अपना घोंसला छोड़ सकते हैं ।

भले ही गौरैया पक्षी की गिनती पानी के पक्षी में नहीं होती होगी लेकिन यह अच्छे swimmer भी होते हैं यह पानी में आसानी से तेर सकते हैं मैंने ज्यादातर गोरैया को नाहते हुए देखा है बड़ा अच्छा लगता है ।

गोरैया जब  दुखी होते हैं तब अपने तनाव को कम करने के लिए अपने पूछ को बार-बार झटकते हैं ।

 गौरैया को इंसानों के अलावा जानवरों से भी खतरा होता है इनमें कुछ गिने चुने जानवर शामिल है जैसे बिल्लियां, कुत्ते, साप ,लोमड़ी आदि।

Comments

Post a Comment

backlink Exchange are u interstate

Papuler post

Interesting Facts | रोचक तथ्य | हाथी के बारे में जानकारी | Information about Elephant in Hindi

ऐसी जगह जो आपका दिल खुश कर दे | Top 10 most beautiful places in the india

Peacock facts in Hindi | मोर के बारे में रोचक तथ्य | interesting facts and information

Story of ostrich in hindi | short stories for kids | shuturmurg story hindi me | Knowledge should be applied in daily life