Teen Reportedly Spent Rs. 16 Lakhs From Parents’ Bank Accounts on Game , PUBG गेम के लिए बेटे ने 16 lakh निकाले
PUBG Mobile: Teen Reportedly Spent Rs. 16 Lakhs From Parents’ Bank Accounts on Game
![]() |
Pubg mobile game |
PUBG गेम के लिए बेटे ने उड़ा दी पिता की जीवनभर की कमाई, बैंक से 16 लाख रुपये निकाले
देश में दिनों दिन pubg जिसका पूरा नाम PlayerUnknown's Battlegrounds है इसकी लत इतनी बड़ गयी है की kids और young generation बुरी तरह से इसकी चपेट में आ चुके हैं और कुछ उल्टा सीधा निर्णय ले लेते हैं ऑनलाइन गेम pubg का नशा दिनोंदिन बच्चों पर इस कदर चढ़ा है कि वह इसके लिए बड़े से बड़े नुकसान को भुगतने से भी पीछे नहीं हटते pubg game बच्चे कई कई घंटो तक खेलते रहते हैं जिससे उनकी मानसिकता पर तो असर होता ही है साथ साथ उनकी आंखों में दर्द भी होने लगता है फिर भी बच्चे गेम को खेलते रहते हैं हाल ही में कुछ दिनों पहले पब्जी के कारण कुछ लड़कों ने अपनी जान दे दी थी तो वही पब्जी के बारे में कुछ अनहोनी होने का सिलसिला थमा ही था कि एक और घटना हमारे सामने आ गई यह घटना किसी बच्चे की मौत कि नहीं है लेकिन यह घटना एक व्यक्ति की जीवन भर की कमाई पूंजी की है जो की अपने इलाज के लिए जमा की थी
यह घटना पंजाब से है जो आपको बिल्कुल हैरान कर कर देगी हुआ यूं कि यहां एक लड़के ने पब्जी के चक्कर में अपने पिता की जीवन भर की कमाई पूंजी पब्जी गेम के पासेस और अन्य गैजेट्स खरीदने में उड़ा दी मीडिया रिपोर्ट की बात करें तो मीडिया के अनुसार लड़के ने अपने पिता की बैंक अकाउंट से ₹16 लाख निकाले है .
अभी थोड़े दिन पहले ही pubg बैन की मांग उठी थी पब्जी बैन करवाने का एक कारण यह भी है कि इससे दिनों दिन बच्चों का एडिक्शन बढ़ता जा रहा है हाल ही में भारत सरकार द्वारा 59 apps बैन कर दिए गए हैं जिसमें टिक टॉक जैसी फेमस एप्स भी शामिल है
![]() |
pubg addiction |
इतने पैसे कहां लगाएं ?
इस लड़के की उम्र 17 साल बताई जा रही है इस 17 वर्षीय लड़के ने ये पैसे अपने Account को अपग्रेड करने और कपड़े जो गेम में मिलते हैं , बैग स्कीन , गन स्कीन ,पैराशूट skin , pen skin और अन्य पासेस खरीदने पर खर्च किए और साथ ही अपने मित्रों के भी पासेस अपग्रेड और अकाउंट अपग्रेड किए , माता-पिता को इस बात की खबर तब पता चली जब वह बैंक में गए वहां उन्हें बैंक की स्टेटमेंट से पैसे निकलने की जानकारी मिली यह पैसे उन्होंने अपनी बीमारी के इलाज लिए जमा करवा रखे थे .
![]() |
Bank Account |
बच्चे ने पैसे Bank Account से कैसे निकाले ?
दरअसल लड़का अपने पिता के फोन में गेम खेलता था इन दिनों लोक डाउन के कारण बच्चों की पढ़ाई पर बुरा असर पड़ रहा था तभी ऑनलाइन पढ़ाई का दौर आया लड़के ने माता-पिता से कहा कि वह फोन का इस्तेमाल ऑनलाइन पढ़ाई के लिए करता है और माता-पिता ने भी उस पर इतना ध्यान नहीं दिया कि वह क्या कर रहा है जबकि वह अपने माता पिता से छुपा कर pubg गेम खेलता रहता था.
इस online दौर में अब ऑनलाइन ट्रांजैक्शन करना आम बात हो गई है अब लोगों के अकाउंट मोबाइल नंबर से लिंक होते हैं और एक मोबाइल नंबर से ही बड़े-बड़े ट्रांजैक्शन हो जाते हैं बच्चे को पता था कि उसके पिता का अकाउंट बैंक से लिंक है जिसके बाद उसने पैसों का इस्तेमाल पबजी मोबाइल गेम में आइटम खरीदने के लिए किया . बच्चा इतना शातिर था कि ट्रांजैक्शन करने के बाद बैंक द्वारा भेजे गए मैसेज को अपने पापा के मोबाइल से डिलीट कर देता था जिसके कारण उसके पापा को बहुत दिनों तक पैसे निकालने की जानकारी का पता ही नहीं चला और जब उन्हें स्टेटमेंट के द्वारा पता चला तो उनके होश उड़ गए और बच्चा यहीं तक नहीं अपने पिताजी के पैसे के साथ-साथ उसने अपने खुद के अकाउंट और अपनी मम्मी के प्रोविडेंट फंड का भी पैसा पब्जी गेम के आइटम खरीदने और अकाउंट अपग्रेड करने में लगा दिए उसने पुरे 16 rs उड़ा दिए .
इसलिए बैंक हमेशा कहती कि अपने क्रेडिट डेबिट कार्ड की जानकारी ना ही किसी को दे और ना ही फोन में सेव करें ताकि आपको भविष्य में कोई भी हानि ना हो और अपने एटीएम का पिन और यूपीआई पिन किसी को ना बताएं भले ही वह अपना ही करीबी क्यों ना हो |
बच्चे को स्कूटर रिपेयरिंग की शॉप पर काम पर लगा दिया
बच्चे के पिता का कहना है कि आज कल वह बच्चे को फोन का इस्तेमाल करने नहीं देते और पैसों की अहमियत सिखाने के लिए , कि पैसा कितनी मेहनत से कमाया जाता है यह सब सिखाने के लिए उसे स्कूटर रिपेयर की दुकान पर काम करने के लिए भेजा है और एक रिपोर्ट के अनुसार पबजी मोबाइल गेम ने मई और जून के महीने में सबसे ज्यादा पैसा कमाया है
सबसे अधिक पैसा सब्जी आइटम जैसे आर्टिलरी , टूर्नामेंट पासेस आदि खरीदने से आया है इस गेम के कारण कई बच्चे अब तक आत्महत्या कर चुके हैं इससे दिमाग पर बहुत ही गलत प्रभाव पड़ता है हाल ही में भारत ने 59 Apps बैन कर दिए हैं जिसमें टिकटोक भी शामिल है और हमारे पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान ने हाल ही में इस पब्जी गेम पर प्रतिबंध लगाया है.
यदि आपके घर भी बच्चे यदि यह गेम खेलते हैं तो कृपया उन पर ध्यान दीजिए कि वह ज्यादा तो नहीं खेल रहे हैं और वह पब्जी गेम के अंदर विनर पासेस और अपग्रेड करने में पैसा तो नहीं खर्च कर रहे हैं यदि बच्चे गेम खेल रहे हैं उन्हें कम से कम अपने पास ही गेम खेलने दे ताकि वह मोबाइल का गलत इस्तेमाल ना करें और इस बच्चे ने जो बड़ी गलती की है वह इतिहास में दोबारा ना दोहराई जाए और उन्हें बताएं कि पैसों की अहमियत क्या होती है वह कितनी मेहनत से कमाया जाता है और यदि आपके घर में कोई बच्चा ज्यादा गेम खेल रहा है है तो उसे प्यार से धीरे-धीरे उसकी यह लत छुड़ाए उसे अपना टाइम दें उसके साथ खेलें बातें करें ताकि मोबाइल चलाने पर कम ध्यान दे पाए , कभी कबार क्या होता है कि पेरेंट्स अपने बच्चों को नजरअंदाज करते हैं जिससे बच्चे सोशल मीडिया और जी गेम जैसे प्लेटफार्म को अपना सहारा बना लेते हैं इसीलिए अपने बच्चों को समय दीजिए ताकि वह इस तरह की गलती ना करें |
लड़कों के बारे में 10 मनोवैज्ञानिक तथ्य
ReplyDeleteलड़कों के बारे में मनोवैज्ञानिक तथ्य