Interesting Facts | रोचक तथ्य | हाथी के बारे में जानकारी | Information about Elephant in Hindi

Hathi Ke baare Mein Jaankari | Information about Elephants in Hindi INTERESTING FACTS | रोचक तथ्य हाथी के बारे में जानकारी | Information about Elephant in Hindi




नमस्कार दोस्तों मेरा नाम है राहुल  और आप पढ़ रहे हैं मेरे द्वारा लिखा गया ब्लॉग❤https://loveyounature.blogspot.com/?m=1 

love you Nature 
आशा करता हूं आपका दिन अच्छा बीते 🙏


(1) हाथी विश्व का सबसे बड़ा जानवर होता है  जो खुले मैदान में रहना पसंद करते हैं यह शाकाहारी होते हैं यह संसार के भारी-भरकम जानवरों में शामिल है सामान्यता एक हाथी का वजन 10000 किलो तक हो सकता है यह भारत के अलावा कई दूसरे देशों में भी पाए जाते हैं

(2)यह मुख्यतः एशिया और अफ्रीका के बड़े-बड़े मैदानों में पाए जाते हैं हाथियों की 3 प्रजातियां पाई जाती है लेकिन अब हाथियों की दो ही प्रजाति बची है तीसरी प्रजाति मॅमथस विलुप्त हो चुकी है।

 बेवकूफ गधा  moral story

(3)कितने आश्चर्य की बात है कि हाथी लेट कर नही ,खड़े होकर सोते हैं

(4)आपको यह बात जानकर हैरानी होगी कि हाथियों की सूंड इस तरह की होती है कि वह फर्श पर गिरा ₹1 का सिक्का भी उठा सकती हैं

(5)हाथी सूंड से ही खाते हैं नहाते हैं और अपने खाने को तलाशते हैं और पानी का पता व 4 से 5 किलोमीटर  दूर से सूंड के माध्यम से ही पता कर लेते हैं

(6) हाथी की त्वचा स्लेटी रंग की होती है। आपने हाथी को तो देखा होगा और उसकी चमड़ी यानी त्वचा ऐसी लगती है मानो बहुत मोटी होगी उसे भेदना किसी छोटे-मोटे जानवर के बस में नहीं होगा लेकिन आपको यह बात जानकर हैरानी होगी कि इसे मच्छर भी आसानी से भेद सकते हैं यह इतनी कोमल होती है

(7)यदि हाथों की दांत की बात करें तो यह कहावत तो सुनी होगी कि हाथी के दांत खाने के और दिखाने के कुछ और
सीधी बात कहूं तो हाथी के दांत यूं तो 28 होते हैं जिसमें से 2 दांत लंबे बाहर की तरफ निकल जाते हैं यह लगातार बढ़ते रहते हैं यह तो दो दात दूसरे हाथियों से लड़ने और मिट्टी खोदने  और झाड़ियां तोड़ने काम आते हैं

 इसे भी पढ़ें
(8)हाथियों की सूंड ही उन्हें दूसरी प्रजातियों से अलग करती है सूंड हाथियों के लिए महत्वपूर्ण अंग है सूंड 10 फीट तक लंबी हो सकती है खाने को मुंह तक पहुंचाने के अलावा गंध और श्वास के लिए भी सूंड ही काम आती है।

(9)हाथी शुद्ध शाकाहारी होते हैं वह मुख्यतः घास ,पेड़ों की छाल और पत्तियां खाते हैं वह 158 किलोग्राम भोजन खा जाते हैं

(10) हाथियों के झुंड का नेतृत्व मादा हाथी करती है झुंड की सबसे बड़ी  मादा | नर हाथी या तो अकेले रहते हैं या फिर अन्य हाथियों के साथ झुंड में रहते हैं


(11)हाथियों की उम्र सामान्य  70 साल तक होती है यह इंसानों  की उम्र के बराबर है हाथी का गर्भकाल ज़मीनी जीवों में सबसे लम्बा 22 महीनों का होता है। इन्हें 4 से 5 साल में एक बार संभोग करना जरूरी होता हैै


हाथियों के बारे में जितना बताएं उतना कम है या प्रकृति के वे जानवर है जो सबसे शांत एवं सबसे सुंदर है जो हमारी जो हमारी प्रकृति मैं चार चांद लगाते हैं

इस पोस्ट में जो कोई भी गलती हुई हो अपना छोटा भाई समझ कर माफ कर दीजिएगा और गलती को  प्लीज कमेंट बॉक्स में बता दीजिएगा क्या गलती हुई है , कैसे लिखना चाहिए कैसे क्या नहीं लिखना चाहिए मैंने तो अपनी knowledge को इस पोस्ट के द्वारा आपसे शेयर किया है  |

सो गाइस थैंक यू वेरी मच फॉर Reading दिस ब्लॉक |😍


Interesting fact  इन्हें भी पढ़ें
एew Amazing Random fact ,रोचक तथ्य series Number #1

Comments

Papuler post

ऐसी जगह जो आपका दिल खुश कर दे | Top 10 most beautiful places in the india

Teen Reportedly Spent Rs. 16 Lakhs From Parents’ Bank Accounts on Game , PUBG गेम के लिए बेटे ने 16 lakh निकाले

Panda Facts in Hindi | interesting facts about panda in hindi | Amazing panda facts (रोचक जानकारी पांडा से जुड़े रोचक तथ्य |

Sparrow in Hindi | गौरैया चिड़िया के बारे में 21 रोचक तथ्य