Amazing random fact farmer and agriculture in Hindi , भारतीय किसान: कृषि और किसान के बारे में रोचक तथ्य हिंदी में
नमस्कार दोस्तों मेरा नाम है राहुल और आप पढ़ रहे हैं मेरे द्वारा लिखा गया ब्लॉग❤https://loveyounature.blogspot.com/?m=1
love you Nature
love you Nature
आशा करता हूं आपका दिन अच्छा बीते 🙏
हमने अपने स्कूल में एक लाइन जरूर लिखी और पड़ी होंगी वह लाइन है 'भारत एक कृषि प्रधान देश है"
चलिए हम भारतीय किसान के बारे में रोचक तथ्य जानते हैं लेकिन उससे पहले एक बात पर गौर करेंगे कि जिस देश में जय जवान जय किसान के नारे लगाए जाते हैं उस देश का दुर्भाग्य है कि वहां पर हर आधे घंटे में 1 किसान आत्महत्या कर लेता है,😭
आप अच्छी तरह से जानते कि भारत एक कृषि प्रधान देश हैं यहां की 60 परसेंट जनसख्या डायरेक्ट और इनडायरेक्ट रूप से कृषि पर ही निर्भर है
मैं किसान का बेटा हूं तो मुझे पता है कि किसान कितनी मेहनत से अनाज उगाता है लेकिन भारत में 2 करोड़ टन से भी ज्यादा गेहूं हर साल खराब हो जाता है
पूरी दुनिया में भारत ही ऐसा देश है जहां के केले दुनिया में भेजे जाते हैं और चाय भी , भारत की 50 परसेंट चाय असम में ही पैदा की जाती है
और आपको यह जानकर खुशी होगी कि भारत के पास इतना आनाज है कि अगर पूरी दुनिया भूखा मर रही हो तो हम 6 महीने तक पूरी दुनिया को खाना खिला सकते हैं इससे खुशी की बात क्या होगी लेकिन फिर भी भारत में कई लोग खाना नहीं मिलने के कारण भूखे सो जाते हैं
इसे भी पढ़ें - मोरल स्टोरी किसी की बात पर आंख बंद कर भरोसा नहीं करना चाहिए| पहले उसे जान लेना जरूरी है
#कभी आप खुले आसमान के नीचे अपनी कमाई रखकर देखिए रात भर नींद नहीं आएगी........!
सोचिए उस किसान पर क्या गुजरती होगी ?
मुझे नाज है कि मैं एक किसान का बेटा हूं
वैसे तो किसान के बारे में जितना बताओ इतना कम होगा लेकिन आपको यह जानकारी अच्छी लगी हो तो से ज्यादा ज्यादा शेयर और ऐसी ही अमेजिंग रेंडर फैक्ट एंड एंड जानकारियों के लिए हमारा ब्लॉक सब्सक्राइब करिए |
धन्यवाद
इस पोस्ट में जो कोई भी गलती हुई हो अपना छोटा भाई समझ कर माफ कर दीजिएगा और गलती को प्लीज कमेंट बॉक्स में बता दीजिएगा क्या गलती हुई है , कैसे लिखना चाहिए कैसे क्या नहीं लिखना चाहिए मैंने तो अपनी knowledge को इस पोस्ट के द्वारा आपसे शेयर किया है |धन्यवाद
सो गाइस थैंक यू वेरी मच फॉर Reading दिस ब्लॉक |😍
NICE BRO
ReplyDelete