एक बड़ा पक्षी हवा में उड़ा ले गया शार्क , लोगों के मुँह खुले केे खुले रह गये .
एक बड़ा पक्षी हवा में उड़ा ले गया शार्क , लोगों के मुँह खुले केे खुले रह गये .
![]() |
viral video |
शार्क : दोस्तों शार्क का नाम तो सुना ही होगा जिसे समुद्र का राजा कहा जाता है , लेकिन इन दिनों social media पर एक वीडियो viral हो रहा है जिसमे दावा किया जा रहा है की शार्क हवा में उड़ रही है मतलब यह है की समुद्र के राजा को एक बर्ड हवा में उड़ा ले गया ये नजारा देख कर लोगों के हक्के बक्के उड़ गए .
2020 में हमने जिन अजीबोगरीब चीजों को देखा है, उनकी लंबी लिस्ट है. उन्हीं में से एक वीडियो है, पक्षी और एक शार्क है.
वीडियो social media पर इन दिनों तेजी से वायरल हो रहा है यह वीडियो 30 जून को शेयर किया गया था जो इन दिनों 61 millian से भी ज्यादा view पा चूका है
आपको वायरल वीडियो निचे मिल जायेगा
आपको वायरल वीडियो निचे मिल जायेगा
इस असाधारण वीडियो को दक्षिण कैरोलिना यूजर केली बर्बेज ने अपने कैमरे में कैद किया है वीडियो में साफ साफ देखा जा सकता है कि शिकारी पक्षी अपने ताकतवर पंजों से पकड़ी मछली के साथ समुद्र तट पर उड़ रहा है। वीडियो में देख सकते हैं मछली पक्षी के पंजो से निकलने की कोशिश कर रही है, लेकिन पक्षी की मजबूत पकड़ के कारण वह छूटने में नाकाम रही। इस दृश्य को देखकर लोग हैरान रह गए .
Viral video में पक्षी का नाम क्या है?
वायरल हुआ वीडियो 'ट्रैकिंग शार्क्स' ने इस वीडियो को 30 जून को ट्विटर पर वीडियो पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘किसी को भी पता है कि यह किस प्रकार का पक्षी है और क्या यह शार्क पकड़ी है।’ जिसके अब तक हजारों से ज्यादा लाइक्स औ हजार से ज्यादा रि-ट्वीट्स हो चुके हैं। ट्विटर पर EdPiotrowski नाम के एक यूजर ने लिखा कि, वीडियो में दिख रहा पक्षी ओस्प्रे (Osprey) है, जिसने अपने पंजों में स्पेनिश मैकेरल नाम की मछली को दबा रखा है। मैं 100 प्रतिशत आश्वस्त हूं ओस्प्रे पानी में मछलियों के शिकार के लिए जानी जाती है .
Anyone know what type of bird this is and is it holding a shark? #myrtlebeach 📽 Kelly Burbage pic.twitter.com/gc59xihiM7— Tracking Sharks (@trackingsharks) June 30, 2020
Social Media Handle
instagram 📩
Comments
Post a Comment
backlink Exchange are u interstate