Father son and kite flying in hindi | short stories for kids | INSPIRATIONAL MORAL STORIES IN HINDI | आज्ञापालन और अन्धभक्ति दो अलग बाते |

Father son and kite flying | moral story | आज्ञापालन और अन्धभक्ति दो अलग बाते |


Father son moral story

नमस्कार दोस्तों मेरा नाम है राहुल  और आप पढ़ रहे हैं मेरे द्वारा लिखा गया ब्लॉग❤

                   love you Nature 
आशा करता हूं आपका दिन अच्छा बीते, चलिए शुरू करते हैं 🙏

INSPIRATIONAL MORAL STORIES – पिता की आज्ञा


एक बार की बात है , एक गांव में मकर सक्रांति का त्यौहार मनाया जा रहा था

short stories for kids
सब बच्चे पतंग बाजी कर रहे थे , इसी बीच एक 10 से 11 साल का बालक भी पतंगबाजी करने के लिए अपने घर की छत पर जाता है वह अपने पिता श्री श्री से पतंग में धागा बनवा लेता है और पतंग उड़ाने के लिए तैयार हो जाता है

सुबह का समय था
पिता हवा का अनुमान लगाते हुए उसे पश्चिम की ओर पतंग उड़ाने के लिए कहते हैं बच्चा खुशी-खुशी पतंग उड़ाता है

  कुछ समय बीत जाने पर हवा का रुख बदल जाता है बच्चा फिर कोशिश करता है पतंग उड़ाने की लेकिन  पतंग उड नहीं पाती है क्योंकि वह हवा के विपरीत दिशा पर अपनी पतंग उड़ाने की कोशिश कर रहा था

आसपास के लोग बच्चे को देखकर बच्चे को समझाने की कोशिश करते हैं , कि वह पतंग पूर्व की  तरफ उड़ाए लेकिन बच्चा मानने के लिए तैयार नहीं था उसे उसके पिता ने बोला था कि पतंग पश्चिम की तरफ  उड़ानी है वह अपने पिता की की आज्ञा का पालन कर रहा था उसे कई लोगों के समझाने के बाद भी  वह बात नहीं मानता है

दिन ढल जाने के बाद
 जब पिता घर आते हैं तो
कुछ लोग उसके पिता से मिलकर यह बात बताते हैं कि हमने आपके बच्चे को कितना समझाने की कोशिश की पतंग पूर्व की दिशा में उड़ाए लेकिन वह मानने के लिए तैयार नहीं था वह बोलता है कि मेरे पिता श्री ने मुझे पतंग पश्चिम की तरफ उड़ाने के लिए कहा है

  इस बात को सुनकर बालक के पिता उस बालक को अपने पास बुला कर यह समझाते हैं कि जब हवा  पश्चिम की दिशा की चल रही थी तो मैंने तुम्हें पतंग  पश्चिम की तरफ उडाने के लिए कहा !

 लेकिन शाम के समय हवा पूर्व की तरफ चल रही थी इसीलिए तुम्हें लोग  पूर्व की तरफ पतंग उड़ाने के लिए कह रहे थे इस बात को बच्चा भली बाती ही समझ जाता है

बाप की सीख बेटे की समझ में आ गयी। वह समझ गया कि आज्ञापालन और अन्धभक्ति दो अलग बाते हैं।
शिक्षा- “इस कहानी से हमें यह शिक्षा मिलती है कि अंधी भक्ति में न डूबकर बड़ों के कथन का अनुसरण सोच-समझकर करना चाहिये।”


पोस्ट में जो कोई भी गलती हुई हो अपना छोटा भाई समझ कर माफ कर दीजिएगा और गलती को  प्लीज कमेंट बॉक्स में बता दीजिएगा क्या गलती हुई है , कैसे लिखना चाहिए कैसे क्या नहीं लिखना चाहिए मैंने तो अपनी knowledge को इस पोस्ट के द्वारा आपसे शेयर किया है  |

सो गाइस थैंक यू वेरी मच फॉर Reading दिस ब्लॉक |😍



Comments

Papuler post

ऐसी जगह जो आपका दिल खुश कर दे | Top 10 most beautiful places in the india

Interesting Facts | रोचक तथ्य | हाथी के बारे में जानकारी | Information about Elephant in Hindi

Teen Reportedly Spent Rs. 16 Lakhs From Parents’ Bank Accounts on Game , PUBG गेम के लिए बेटे ने 16 lakh निकाले

Panda Facts in Hindi | interesting facts about panda in hindi | Amazing panda facts (रोचक जानकारी पांडा से जुड़े रोचक तथ्य |

Sparrow in Hindi | गौरैया चिड़िया के बारे में 21 रोचक तथ्य