STORIES Moral Stories in Hindi - शिक्षाप्रद नैतिक कहानियाँ ...
हिंदी शिक्षाप्रद नैतिक कहानियों का सबसे बड़ा संग्रह! Best Moral Stories in Hindi for kids, रोजाना नई शिक्षाप्रद मोरल ...
नमस्कार दोस्तों मेरा नाम है राहुल और आप पढ़ रहे हैं मेरे द्वारा लिखा गया ब्लॉग❤
love you Nature
love you Nature
आशा करता हूं आपका दिन अच्छा बीते, चलिए शुरू करते हैं 🙏
एक कमलेश नाम का लड़का था चेकऑफिस में काम करता था वह , वह अपने काम को बड़े ही लगन से करता था वह अपने बॉस का चाहिता था लेकिन ऑफिस में कुछ ऐसे लोग भी रहते थे जो कमलेश के इस काम से चीढ़ते थे वह उसको खुश नहीं देखना चाहते थे
जब एक दिन कमलेश लंच टाइम वन अपना खाना खा रहा था तब उसके पीछे वाली बेंच पर बेटे कुछ लोग यह बात कर रहे थे कि कमलेश को सर ऑफिस से निकालने की तैयारी कर रहे हैं उसे 1 महीने के अंदर ऑफिस से निकाल दिया जाएगा |
इस बात को सुनकर कमलेश वाकई घबरा गया था और उसे बहुत गुस्सा ही आ रहा था कि मैं इतना अच्छा काम करता हूं फिर भी मुझे निकाला जा रहा है
कमलेश अपना खाना खाकर काम पर चला जाता है
कुछ सप्ताह बीतने के बाद
कमलेश अपने काम पर ध्यान नहीं लगा पाता है वह अच्छी तरीके से काम नहीं करता है तो बॉस उसे ऑफिस room में बुलाते हैं और पूछते हैं कि कमलेश तुम्हें क्या हुआ है तुम आजकल काम पर ध्यान नहीं दे रहे हो तो कमलेश बोलता है कि सर मैं कैसे काम करूं जब आप ही बोल रहे हो कि मुझे 1 महीने के अंदर निकाल दिया जाएगा आप ही बताइए मेरा काम में कैसे मन लगेगा
तब बॉस बोलते हैं कि किसने बोला कि तुम्हें नौकरी से निकाल दिया जा रहा है कहां सुनी तुमने यह बात क्या मैंने बोला तुम्हें
फिर कमलेश बोलता है
सर मैंने कुछ लोगों को बात करते हुए सुना कमलेश ने पूरी बात अपने बॉस को बताइए
तब बॉस उसको एक कहानी सुनाते हैंं
तब बॉस उसको एक कहानी सुनाते हैंं
Donkey- गधा
एक बार की बात है एक जंगल में शेर और गधा रहता था और दोनों काफी अच्छे दोस्त थे शेर रोज शिकार करता था और अपना पेट भरता था गधा भी घास फूस खाकर अपना पेट भरता था
शेर गधे को इसलिए नहीं खाता था क्योंकि वह शेर का काफी अच्छा दोस्त था लेकिन शेर और गधे की दोस्ती से एक लोमड़ी काफी जलता था
जब शेर अपने शिकार पर जाता है और गधा आराम करता है तब लोमड़ी पीछे से खरगोश के साथ यह बात करता है की तुम्हें पता है कि गधा अभी तक अकेला क्यों है वह यह कारण है कि यदि जंगल में गधी आ जाती है तो शेर उसका शिकार कर लेता है
यह बात सुनकर गधा काफी नाराज हो जाता है
उसे बहुत ठेस पहुंचती है लोमड़ी की वजह से शेर और गधे के बीच दरार पैदा हो जाती है
उसे बहुत ठेस पहुंचती है लोमड़ी की वजह से शेर और गधे के बीच दरार पैदा हो जाती है
जब एक दिन शेर शिकार करने के लिए निकलता है तब गधा बीच में आकर उसे रोकता है और बोलता है कि मैं तुम्हें शिकार नहीं करने दूंगा लेकिन शेर काफी देर तक समझाता है और उसे आखिरकार गधे का शिकार करना ही पड़ता है इस प्रकार बेचारा गधा शेर का शिकार हो जाता है
बॉस मुस्कुराते हुए बोले, देखो कमलेश, लोमड़ी हर जगह मिलेगी, जो तुम्हारे काम को, तुम्हारे रिश्ते को खराब करने की कोशिश करेगी| यह तुम्हें तय करना है कि तुम क्या करोगे|
सीख:-
किसी की बात पर आंख बंद कर भरोसा नहीं करना चाहिए| पहले उसे जान लेना जरूरी है
इस पोस्ट में जो कोई भी गलती हुई हो अपना छोटा भाई समझ कर माफ कर दीजिएगा और गलती को प्लीज कमेंट बॉक्स में बता दीजिएगा क्या गलती हुई है , कैसे लिखना चाहिए कैसे क्या नहीं लिखना चाहिए मैंने तो अपनी knowledge को इस पोस्ट के द्वारा आपसे शेयर किया है |
सो गाइस थैंक यू वेरी मच फॉर Reading दिस ब्लॉक |😍
Interesting fact इन्हें भी पढ़ें
Comments
Post a Comment
backlink Exchange are u interstate