short stories for kids -कुएं का मेंढक | एक बार की बात है एक हंस एक समुद्र से दूसरे समुद्र की ओर जा ही रहा था कि उसे एक कुआं दिखता है.Moral story / सीख
🙏 नमस्कार दोस्तों मेरा नाम है राहुल और आप पढ़ रहे हैं मेरे द्वारा लिखा गया ब्लॉग❤https://loveyounature.blogspot.com/?m=1 love you Nature
आशा करता हूं आपका दिन अच्छा बीते 🙏
कुएं का मेंढक -short stories for kids
एक बार की बात है एक हंस एक समुद्र से दूसरे समुद्र की ओर जा ही रहा था कि उसे एक कुआं दिखता है.
वह बहुत थक चुका था ,उसने सोचा कि क्यों ना यहां पर बैठ कर आराम कर लिया जाए. जिस कुएं के किनारे वह बैठता है उसी कुएं के अंदर एक मेंढक रहता है .
उस कुए के अंदर जो मेंढक था उस मेंढक ने हंस को देखकर पूछा:- " मित्र तुम कौन हो और कहां से आए हो” ?
इसे भी पढ़ें - मोरल स्टोरी किसी की बात पर आंख बंद कर भरोसा नहीं करना चाहिए| पहले उसे जान लेना जरूरी है
इसे भी पडे
समुद्र का नाम सुनते ही मेंढक के मन में सवाल आया कि समुद्र कितना बड़ा है ?
⇇
हंस ने जवाब दिया ;- ' बहुत बड़ा हैं !
मेंढक* ने थोड़ी दूर पीछे हट कर कहा कि इतना बड़ा होगा?
हंस ने कहा:-” नहीं मित्र, इससे बहुत बड़ा|”
मेंढक ने बड़ा सा चक्कर लगाकर पूछा:-‘ इतना बड़ा?’
हंस ने हंसकर कहा की समुद्र , तो कुए से भी कहीं गुना बड़ा होता है !
तब मेंढक बोला:-” तू झूठ बोल रहा है, बेईमान है| इससे बड़ा तो हो ही नहीं सकता |”
About trees
हंस ने सोचा कि इस मुर्ख मेंढक को समझाने से अच्छा है कि यहां से चला जाए और हंस वहां से अपने समुद्र की ओर चल दिया|
Moral of the story / सीख
जो बात हमारी समझ से बाहर होती है उसको हम अक्सर मानने के लिए तैयार नहीं होते हैं|
इस पोस्ट में जो कोई भी गलती हुई हो अपना छोटा भाई समझ कर माफ कर दीजिएगा और गलती को प्लीज कमेंट बॉक्स में बता दीजिएगा क्या गलती हुई है , कैसे लिखना चाहिए कैसे क्या नहीं लिखना चाहिए मैंने तो अपनी knowledge को इस पोस्ट के द्वारा आपसे शेयर किया है |
सो गाइस थैंक यू वेरी मच फॉर Reading दिस ब्लॉक |😍
Comments
Post a Comment
backlink Exchange are u interstate