lion amazing facts in hindi | शेरो से जुड़े रोचक तथ्य interesting facts about Lion in hindi | Roaring Facts about Lions in Hindi | शेर से जुड़े रोचक तथ्य


lion amazing facts in hindi | शेरो से जुड़े रोचक तथ्य interesting facts about Lion in hindi | Roaring Facts about Lions in Hindi | शेर से जुड़े रोचक तथ्य




शेर  Lion को जंगल का राजा कहा जाता है क्योंकि यह जंगल में मौजुद सभी जानवारो का शिकार करने में जरा भी  नहीं कतराते है। केवल हाथी को छोड़ कर , आपने यह काहवत तो सुनी होगी की झूंड में तो कुत्ते जाते है शेर अकेला आता है और लोग अपने आप को शेर कहलाना ही पसंद करता है। क्योंकि यह बहुत खतरनाक और निडर होते है
अाज हम शेर केे बारे में इंटरेस्टिंग फेस्ट और इनफार्मेशन जानेंगे जिन्हे जानकर आप हैरान हो जायेगे। 

Image by- pixabay.com/

lion facts habitat
lion facts about habitat

वैज्ञानिक नाम: पैंथेरा लियो
सामान्य नाम: शेर
मूल पशु समूह: स्तनपायी
आकार: 4.5-6.5 फीट शरीर
वजन: 250-420 पाउंड
उम्र: 10-14 साल
आहार: मांसाहारी
पर्यावास: उप-सहारा अफ्रीका
जनसंख्या: 20,000
संरक्षण की स्थिति: कमजोर

शेर lion को बिल्लियों की प्रजाति में रखा गया है यह बिल्लियों की प्रजाति की दूसरी सबसे बड़ी प्रजाति है

lion amazing facts in hindi

lion age facts

ज्यादातर जानवर की चिड़ियाघर में उम्र घट जाती है लेकिन शेर की उम्र जंगल में 10 से 14 वर्ष की होती है और चिड़िया घर में 20 से 25  वर्ष होती है यह इसलिए होता है क्योंकि बूढापे की वजह से दूसरे शेरो द्वारा मार दिए जाते हैं और चिड़िया घर में वे सुरक्षित रहते हैं

lion sound facts

शेर की दाहाड 8 किलो मीटर दूर से भी सुनी जा सकती है क्योंकि शेर की आवाज में बहुत ताकत होती है


lion facts diet

शेर बहुत आलसी जानवर भी है ज्यादातर 90% शिकार शेरनीयो द्वारा किया जाता है शेरनीया हमेशा झूंड में शिकार करती हैं वह अपने शिकार को घेरकर उसे अपने जाल में फसा लेती है  शेरनीयो द्वारा शिकार करने के बावजूद भ  मास शेर द्वारा पहले खाया जाता है जाता है

lion Weight facts

शेर  के वजन की बात करें तो शेर का वजन  एवरेज 250 किलोग्राम  और शेरनी का वजन  150 किलोग्राम होता है

Lion food

शेर एक मांसाहारी जानवर है यह मांस खाने के बाद 20 घंटे की नींद लेता है लेकिन कोई भी हलचल मालूम होने पर यह उठ खड़े होते हैं

lion amazing facts in hindi

lion eye facts

शेर की आंखों की गोल पुतलिया बहुत बड़ी होती है यह मनुष्य की पुतलियों से 3 गुना बड़ी होती है होती है गुना बड़ी होती है होती है शेर एक तरफ़ से  अपनी आंखें  सही तरीके से नहीं हिला सकते  इसलिए शेर को आसपास देखने के लिए ज्यादातर अपना सिर हिलाना पड़ता है

Lion attraction

एक अध्ययन में पाया गया कि ज्यादातर शेरनीया उन शेरों की तरफ आकर्षित होती है जिनके बाल गहरे रंग के होते हैंं

Lion को test

शेर  मीठे का स्वाद नहीं ले सकते है बाघ और समस्त बिल्लियां यहां तक कि आपके घरो में पाई जाने वाली बिल्ली की प्रजाति भी मीठे का स्वाद नहीं ले सकती क्योंकि इनके अंदर मीठे के लिए स्वाद ग्रंथि नहीं पाई जाती होगीी

lion teeth facts

शेर की दातों की बात करें तो मुंह के सामने के सबसे छोटे दांत का उपयोग मास को काटने और  फाड़ने के लिए किया जाता है  और 4 सबसे बड़े दांत 7 सेंटीमीटर तक लंबे हो सकते हैं

lion amazing facts in hindi

Lion speed facts

  जब एक हष्ट पुष्ट शेर शिकार करता है तो वह 80 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार भी पकड़ सकता है और थोड़ी ही देर में वह धीमा भी पड़ जाता है क्योंकि शेर काफ़ी वजनी होते हैं वह जल्दी थक जाते हैं

lion breeding facts and lion birth facts

जब शेर और शेरनी संभोग करते हैं तो उन्हें दिन में लगभग 20 से 40 बार सेक्स करना पड़ता है और एक बच्चे के लिए उन्हें 3000  बार सेक्स करना पड़ता है


lion baby facts

यह बिल्ली के बच्चे की तरह ही  9 से 10 दिन मे अपनी  आंखें खोलते हैं
मादा सबको को लगभग 6 से 7 महीने तक पालती है

lion facts about hunting

पृथ्वी पर शेर की प्रजाति दिनों घटती  जा रही है यह उन के बढ़ते शिकार और घटते जंगल की वजह से हो रहा है  शेरों की हड्डियां ब्लैक मार्केट मार्केट में बहुत डिमांड में रहती है और इनकी खाल व  नाखून की कीमतें भी बहुत ज्यादा  है

lion amazing facts in hindi

Lion statue

जितनी दुनिया भर में शेरों भर में शेरों की संख्या भी नहीं  है उससे भी ज्यादा तो शेरों की मूर्तियां मौजूद हैै

lion facts national geographic
sea lion facts national geographic

शेरों की सबसे ज्यादा  प्रजाति अफ्रीका में पाए जाते  हैं अफ्रीका को शेरों का घर कहा जाता है  शेर अफ्रीका का खतरनाक जानवर है का खतरनाक जानवर है लेकिन अफ्रीका का खतरनाक जानवर दरियाई घोड़ा भी है जो हर साल 500 लोगों की जान ले लेता है  जबकि शेर 100 लोगों की जान लेता है


Lion night vision

शेर रात में अच्छी तरह से दे सकते हैं इसीलिए वह रातों में शिकार करना ज्यादा पसंद करते हैं

lion amazing facts in hindi




Comments

Papuler post

ऐसी जगह जो आपका दिल खुश कर दे | Top 10 most beautiful places in the india

Interesting Facts | रोचक तथ्य | हाथी के बारे में जानकारी | Information about Elephant in Hindi

Teen Reportedly Spent Rs. 16 Lakhs From Parents’ Bank Accounts on Game , PUBG गेम के लिए बेटे ने 16 lakh निकाले

Panda Facts in Hindi | interesting facts about panda in hindi | Amazing panda facts (रोचक जानकारी पांडा से जुड़े रोचक तथ्य |

Sparrow in Hindi | गौरैया चिड़िया के बारे में 21 रोचक तथ्य