facts about Rabbit in Hindi -खरगोश के बारे में रोचक तथ्य हिन्दी मे -Rabbit information in Hindi
Amazing facts about Rabbit in Hindi - खरगोश के बारे में रोचक तथ्य हिन्दी मे |Rabbit information in Hindi - खरगोश के बारे मे जानकारी हिन्दी मे |
Rabbit |
आप ने खरगोश Rabbit को कभी न कभी तो देखा होगा यदि नहीं देखा तो आपने खरगोन की और कछुए की कहानी तो सुनी ही होगी जिसमे खरगोश और कछुए की रेस होती है जिसमे तेज दाडने वाला खरगोश एक कछुए से हार जाता है हम आपको अाज खरगोश के बारे में इंटरेस्टिंग फेस्ट एंड इनफार्मेशन देंगे जिसे जानकर आप हैरान हो जायेंगे ।
आशा करता हूं आपका दिन अच्छा बीते, चलिए शुरू करते हैं 🙏
1.खरगोश Rabbit एक छोटा सा और प्यारा सा जानवर होता है ज्यादातर यूरोपियन खरगोश को ही पाला जाता है दुनिया भर में पालतू खरगोश की लगभग 305 प्रजातियां है और जंगली खरगोश की लगभग 13 प्रजातियां है ।
2. खुशी के मारे इंसानों को तो चलते को तो चलते देखा होगा लेकिन खरगोश Rabbit भी अपनी खुशी जाहिर करने के लिए हवा में उछलते हैं।
3.एक नॉर्मल खरगोश Rabbit की लंबाई लगभग 40 से 50 सेंटीमीटर और वजन औसतन 1.5 kg से 2.5 KG हो सकता है ।
4. इनका सीक्रेट कोड पैर को जमीन पर जोर जोर से पटकना होता है यह इसके द्वारा दूसरे साथी को सतर्क करते हैं ।
5. यह छोटा सा दिखने वाला खरगोश Rabbit एक कुत्ते के बराबर पानी पी सकता है ।
6. नार्थ अमेरिका खरगोश Rabbit की अधिक आबादी वाला क्षेत्र है ।
7. दुनिया का सबसे छोटा खरगोश Rabbit पिग्मी खरगोश है।
इसे भी पढे-
इसे भी पढे-
8. क्या आपको पता है खरगोश Rabbit को पसीना उसके पैरों की तली के माध्यम से बाहर निकलता है , है न अजीब बात ।
9. खरगोश Rabbit तेज दौड़ सकता है वह लगभग 35 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से दौड़ सकता है जैक प्रजाति के खरगोश 70 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से भी दौड़ सकते हैं ।
10. खरगोश Rabbit अपने 8 घंटे का समय सोने में व्यतीत करता है यह खुली आंखों से भी सो सकता है है न अजीबोगरीब बात ।
11. सबसे लंबे कानों का रिकॉर्ड निप्पर्स गेरिनिमो Rabbit खरगोश ने अपने नाम किया ।
12. खरगोश Rabbit के दांतो की बात करे तो आपने लोगों को यह तो कहते सुना होगा कि तेरे खरगोश जैसे दांत है मतलब कि खरगोश के दांत जीवन भर बढ़ते हैं उनके दांत मुंह से बाहर निकल जाते हैं उनके जबड़े में कुल 28 दांत होते हैं ।
13. खरगोश Rabbit की उम्र की बात करें तो एक पालतू खरगोश 8 से 10 साल तक जीवित रह सकता है और दूसरी तरफ एक जंगली खरगोश की उम्र औसतन 1 से 2 साल तक ही होती है खरगोश अपने नाम कई वर्ल्ड रिकॉर्ड दर्ज करा चुके हैं इसमें से उन्होंने उम्र के मामले में भी एक वर्ल्ड रिकॉर्ड दर्ज करा रखा है जो 18 साल तक जीवित रहने का है यह खरगोश ऑस्ट्रेलिया में पाया गया था ।
14 .खरगोश Rabbit एक शाकाहारी जीव है यह घास , गाजर , फल , अनाज आदि खाते हैं हैं इनका सबसे फेवरेट खाना गाजर है यह 6 से 8 घंटे का समय खाने में खर्च कर देता है ।
15. खरगोश Rabbit का प्रजनन समय लगभग 1 महीने का होता है मादा खरगोश साल में 4 बार संभोग करती और एक बार में 3 से 7 बच्चे को जन्म देती है बच्चे लगभग 2 सप्ताह में अपनी आंख खोलते हैं और वह अपनी मां का दूध पीना 8 सप्ताह के बाद छोड़ देते है ।
16. आपको यह बात जानकर हैरानी होगी कि खरगोश भी घोड़े की तरह उल्टी नहीं कर सकते ।
17. क्या आप अपनी एक कान को हिला सकते हैं नहीं ना लेकिन खरगोश Rabbit अपने एक कान को भी हिला सकता है ।
18. इंसान को जरा भी तरस नहीं आता वह इस मासूम से दिखने वाले जानवर को भी मार कर कर खाता है इसके मीट और फर के लिए हर साल लगभग 1 बिलियन खरगोश को मारा जाता है खरगोश के मांस का सबसे बड़ा उत्पादक चीन है ।
इस पोस्ट में जो कोई भी गलती हुई हो अपना छोटा भाई समझ कर माफ कर दीजिएगा और गलती को प्लीज कमेंट बॉक्स में बता दीजिएगा क्या गलती हुई है , कैसे लिखना चाहिए कैसे क्या नहीं लिखना चाहिए मैंने तो अपनी knowledge को इस पोस्ट के द्वारा आपसे शेयर किया है |
इस पोस्ट में जो कोई भी गलती हुई हो अपना छोटा भाई समझ कर माफ कर दीजिएगा और गलती को प्लीज कमेंट बॉक्स में बता दीजिएगा क्या गलती हुई है , कैसे लिखना चाहिए कैसे क्या नहीं लिखना चाहिए मैंने तो अपनी knowledge को इस पोस्ट के द्वारा आपसे शेयर किया है |
सो गाइस थैंक यू वेरी मच फॉर Reading दिस ब्लॉक |😍
Comments
Post a Comment
backlink Exchange are u interstate