Story of ostrich in hindi | short stories for kids | shuturmurg story hindi me | Knowledge should be applied in daily life
Story of ostrich in hindi | shuturmurg story hindi me | Knowledge should be applied in daily life
नमस्कार दोस्तों मेरा नाम है राहुल और आप पढ़ रहे हैं मेरे द्वारा लिखा गया ब्लॉग❤शुतुरमुर्ग एक कमाल का पक्षी है जो पक्षी होने के बावजूद उड़ नहीं पाता है
short stories for kids
इस प्रतियोगिता में सभी पक्षी उड़कर शुतुरमुर्ग से आगे निकल जाते हैं और शुतुरमुर्ग पीछे रह जाता है क्योंकि वहां उड़कर नहीं दौड़ कर जाता है
बहुत देर से पहुंचने पर रेस हार जाता है और उड़ नहीं पाने के कारण बहुत निराश हो जाता है
Image source-google,image by -pixabay.com |
नमस्कार दोस्तों मेरा नाम है राहुल और आप पढ़ रहे हैं मेरे द्वारा लिखा गया ब्लॉग❤शुतुरमुर्ग एक कमाल का पक्षी है जो पक्षी होने के बावजूद उड़ नहीं पाता है
आशा करता हूं आपका दिन अच्छा बीते, चलिए शुरू करते हैं 🙏Motivational stories
short stories for kids
एक बार की बात है जंगल में दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया इसमें कौवा ,कोयल ,बतख ,चील,बाज ,गरुड ,मैना ,शुतरमुर्ग ,उल्लु , तोता ,शुतुरमुर्ग, तीतर, मोर कबूतर ,चिड़िया ,हंस सारे पक्षीयों ने पार्टिसिपेट करते हैं
शुतुरमुर्ग और कबूतर काफी अच्छे दोस्त रहते हैं वह जंगल में साथ रहते हैं खाते हैं पीते हैं और वह काफी अच्छी है दोस्ती एक दूसरे के लिए निभाते हैं
जंगल में दौड़ प्रतियोगिता में शुतुरमुर्ग भी जोरो सोरो से हिस्सा लेता है
इस प्रतियोगिता में सभी पक्षी उड़कर शुतुरमुर्ग से आगे निकल जाते हैं और शुतुरमुर्ग पीछे रह जाता है क्योंकि वहां उड़कर नहीं दौड़ कर जाता है
बहुत देर से पहुंचने पर रेस हार जाता है और उड़ नहीं पाने के कारण बहुत निराश हो जाता है
उसे भी पहले से उड़ने का शौक रहता है तभी वह अपने दोस्त कबूतर से यह बात करता है मुझे उड़ने के लिए क्या करना चाहिए
तभी इस बात का जवाब देते हुए कबूतर कहता है कि तुम्हें मोटिवेशनल स्पीकर के पास जाना चाहिए वह तुम्हें उड़ना सिखा सकते है
वह अगले दिन जाने-माने मोटिवेशनल स्पीकर के पास जाता है और अपनी प्रॉब्लम उन्हें बताता है
तभी मोटिवेशनल स्पीकर उसे कुछ ऊंचाई पर पर जाने को बोलते हैं और वहां से उड़ने की कोशिश करने को बोलते हैं
शुतुरमुर्ग उड़ने की कोशिश करता है पर उड़ नहीं पाता वह गिर जाता है मोटिवेशनल स्पीकर फिर बोलता है फिर कोशिश करो उड़ने की | बार-बार कोशिश करने पर शुतुरमुर्ग उड़ना सीख जाता है
वह बहुत खुश होता है वह मोटिवेशनल स्पीकर को धन्यवाद बोलता है और वहां से जाने के लिए आज्ञा लेता है जब वह जाता है तो वह चलकर जाता है
मोरल ऑफ द स्टोरी
हमें इस कहानी से सीख मिलती है कि किसी भी ज्ञान को प्राप्त करने के बाद उसे अप्लाई करना बहुत जरूरी है इस कहानी में शुतुरमुर्ग उड़ना तो सीख जाता है
हमें इस कहानी से सीख मिलती है कि किसी भी ज्ञान को प्राप्त करने के बाद उसे अप्लाई करना बहुत जरूरी है इस कहानी में शुतुरमुर्ग उड़ना तो सीख जाता है
लेकिन वहां उसे अपनी डेली लाइफ में अप्लाई नहीं करता वह उड़ना सीख जाने के बाद भी चलकर जाता है
पोस्ट में जो कोई भी गलती हुई हो अपना छोटा भाई समझ कर माफ कर दीजिएगा और गलती को प्लीज कमेंट बॉक्स में बता दीजिएगा क्या गलती हुई है , कैसे लिखना चाहिए कैसे क्या नहीं लिखना चाहिए मैंने तो अपनी knowledge को इस पोस्ट के द्वारा आपसे शेयर किया है |
सो गाइस थैंक यू वेरी मच फॉर Reading दिस ब्लॉक |😍
Really helpful article. I have also written a article on Ostrich bird in Hindi...you can check it out...
ReplyDelete