Peacock facts in Hindi | मोर के बारे में रोचक तथ्य | interesting facts and information


स ब्लॉक में आपको मोर के बारे में इंटरेस्टिंग फैक्ट और इंफॉर्मेशन पढ़ने को मिलेगी जिसे जानकर आप हैरान हो जाएंगे, और आपका नॉलेज भी इनक्रीस होगा .

Source-google,image by pexels.com
Peacock


Peacock facts in Hindi , मोर के बारे में रोचक तथ्य , interesting facts and  information




Amazing facts about peacock in Hindi
Peacock in Hindi .

भारत का राष्ट्रीय पक्षी मोर एक दुर्लभ पक्षी है यह दुनिया का सबसे का सबसे सुंदर पक्षी कई रंगों से मिलकर बना है.  इसे 1963 में  भारतीय परंपराओं में समृद्ध धार्मिक और पौराणिक भागीदारी के कारण भारत का राष्ट्रीय पक्षी घोषित किया गया था। मोर दुर्लभ प्रजाति  का पक्षी मुख्यतः भारत श्रीलंका और बर्मा में पाया जाता है.



Peacock facts in Hindi
मोर के तीन  प्रजाति पाई जाती है , जिसमें दो प्रजाति एशिया में और एक प्रजाति अफ्रीका में  पाई जाती है. भारत में नीले और हरे रंग के मोर पाए जाते हैं (Blue indian peacock and green  indian peacock)
African Congo peacock
  अफ्रीकी प्रजाति है.

मोर मोरनी को अपनी ओर आकर्षित करनी के  लिया अपने पंख फैलाता है. यह नजारा अधिकतर बारिश के मौसम में देखने को मिलता है और इसी मौसम में मोर नाचता भी है.

Peacock facts in Hindi hunting
आपको यह तो पता होगा कि मोर का शिकार करना एक कानूनी जुर्म है. यह  अधिनियम 1972 के तहत संरक्षित किया गया है.

कितनी  खुशी की बात है ना कि इतना सुंदर दिखने वाला पक्षी मुख्यतः भारत  में ही पाया जाता है.

मोर के पंखों को स्याही में डुबोकर लिखने के रूप में भी प्रयोग किया  गया है. आपने बड़े-बड़े ऋषियों मुनियों को रामायण महाभारत इसी मोर पंख के द्वारा लिखते देखा होगा.
National bird of India
आपको यह तो पता है कि मोर भारत का राष्ट्रीय पक्षी है, लेकिन यह नहीं पता होगा कि नीला मोर ही भारत का राष्ट्रीय पक्षी है .
मोर एक राष्ट्रीय  चिन्ह भी रह चुका है यह भारत के सबसे विशाल साम्राज्य मौर्य साम्राज्य का चिन्ह है.  मौर्य साम्राज्य के सिक्के पर भी मोर अंकित होता था.

Peacock facts in Hindi Myanmar
क्या आपको पता है , की भारत के अलावा धुमैला नामक मोर म्यामार का भी राष्ट्रीय पक्षी है.

हिंदू धर्म  में मोर को  एक पवित्र पक्षी के  रूप में दर्जा प्राप्त है  इसलिए है. क्योंकि श्री कृष्ण के मुकुट में मोर का पंख लगा था और कार्तिक भगवान शिव जी के पुत्र कार्तिक का वाहन भी मोर है.

मोर आसमान में उडने वाला पक्षी केवल सीमित समय तक ही उड़ता है. यह केवल शिकारियों से बचने के लिए  उड़ते है और रात को पेड़ पर ऊंचाई पर सोने के लिए .

Peacock facts in Hindi beautiful
यह सुंदर सा दिखने वाला पक्षी को आप जितने भी एंगल से देखोगे आपको एक नया नजारा देखने को मिलेगा मतलब की आपको हर बार डिफरेंट कलर देखने को मिलेगा.

यह वर्षा वन और झाड़ियों में पाए जाते हैं और यह पौधों और कम ऊंचाई के पेड़ों के आस-पास रहना ज्यादा पसंद करते हैं, ताकि वह कम ऊंचाई  वाले पेड़ों पर आसानी से चढ़ सके  यह खेत जंगल और गर्म स्थान पर रहना पसंद करते हैं.

Peacock facts in Hindi earth
क्या आपको पता है, मोर धरती पर मौजूद सभी पक्षियों में से आसमान में उड़ने वाला सबसे बड़ा पक्षी है.

ज्यादातर जीव और पक्षी अपनी जान बचाने के लिए पानी में तेर सकते हैं. लेकिन मोर पानी में तुरंत डूब जाता है  क्योंकि इनके पैर झल्लीदार नहीं होते .

Peacock facts in Hindi food
मोर का भोजन क्या है
मोर सर्वाहारी होते हैं. यह पौधे और जीव जंतु दोनों  को अपने भोजन में शामिल करते हैं. घास पत्ते से लेकर कीड़े - मकोड़े ,चूहे , छिपकली और सांप तक को भी खा जाते हैं.  कीड़े मकोड़े , चूहे , छिपकली और दीमक खाने की वजह से इन्हें किसानों का अच्छा मित्र कहा जाता है .

जनवरी और मार्च के बीच का समय इन्हें अंडे देने का होता है . यह एक बार में 3 से 6 देते सकती है. इन अंडों का  बाहर निकलने का  काल 28 दिनों का होता है यह केवल 1 दिन में अपने पैर से चलने खाने-पीने में  समर्थ होते हैं.

मोर केवल 20 साल तक ही जीवित रह सकते हैं.

Peacock facts in Hindi
सुलेमान नामक राजा के जहाजों द्वारा एशिया से बाहर ले जाने वाली सबसे मूल्यवान चीजों में मोर भी  शामिल था .

peacock facts ,
peacock facts and information,
peacock facts for first graders,
peacock facts national geographic,
peacock facts soft school,
peacock facts,
peacock facts in hindi,
peacock facts for grade 1,
peacock facts amazing,
peacock animal facts,
peacock interesting facts and information,
facts about peacock,
the peacock facts,
peacock bass facts,
peacock breeding facts,
peacock bird facts,
peacock baby facts,
peacock basic facts,

Comments

Post a Comment

backlink Exchange are u interstate

Papuler post

Interesting Facts | रोचक तथ्य | हाथी के बारे में जानकारी | Information about Elephant in Hindi

ऐसी जगह जो आपका दिल खुश कर दे | Top 10 most beautiful places in the india

Sparrow in Hindi | गौरैया चिड़िया के बारे में 21 रोचक तथ्य

Story of ostrich in hindi | short stories for kids | shuturmurg story hindi me | Knowledge should be applied in daily life