Never take shortcuts in life | short stories for kids | farmer and parrot story in Hindi | motivational and inspirational moral stories in Hindi
Do hard work and smart work in life.
अपने जीवन में कभी भी शॉर्टकट न अपनाएं
Moral Motivational story
Parrot and farmer story
short stories for kids
एक गांव में बाबूलाल नाम का एक लोग रहता था , और उसी बाबूलाल के घर के पास एक पेड़ पर तोता रहता था |
बाबूलाल एक किसान था , वह अपने घर में खाना बनाने के लिए पहले से कटी लकड़ी का इस्तेमाल करता है , तो उसे उन लकड़ी मे से कुछ किडे मिलते है |
वह उन कीडो को इकट्ठा करके रख लेता है और अगले दिन शहर केे बाजार में पंख के बदले बेचने जाता है|
दूसरी तरफ तोता भी अपना शिकार करता है और वह देखता है , कि बाबूलाल रोज कीड़े खट्टे करके इन्हें शहर के बाजार में पंख के बदले बे जाता है |
फिर एक दिन बाबूलाल रास्ते से जा रहा था तभी तोता उससे पूछता है , कि तुम इन कीड़ों को लेकर कहां जा रहे हो बाबूलाल भी जवाब देता है कि इन्हें में पंख के बदले बेचने जा रहा हूं |
तोता इस बात पर सोचता है , क्यों ना इसे मेरे पंख देकर कीड़े ले लीए जाए जिससे उसका भी काम हो जाएगा और मेरा भी !
यह सारी बात तोता बाबूलाल को बताता है , बाबूलाल इस बात को मानने के लिए राजी हो जाता है और एक पंख के बदले अपने पास के कुछ कीड़े तोते को दे देता है |
उससे कीड़े बेचने के लिए शहर भी नहीं जाना पड़ता है और तोते को भी शिकार नहीं करना पड़ता है |
फिर अगले दिन भी तोता यही करने के लिए कहता है और बाबूलाल उसे कीड़ों के बदले एक पंख ले लेता है |
अब यहां प्रतिदिन का काम हो गया था रोज तोता पंख के बदले कीड़े ले लेता |
लेकिन एक दिन ऐसा आता है जब किसान बाबूलाल के पास तो कीड़े होते हैं लेकिन तोता अपने सारे पंख गंवा चुका होता है
और जब वह तोता किसान बाबूलाल से कीड़े मांगता है तो बाबूलाल उससे पंख
मांगता है लेकिन पंख खत्म हो जाने के कारण तोता पंख नहीं दे पाता है |
और किसान बाबूलाल पंख पाने के लिए कीड़े शहर में बेचने के लिए चला जाता है और दूसरी तरफ तोता पंख होने की वजह से उड़ नहीं पाता है और शिकार नहीं करने के कारण वह भूखा रह जाता है 1 दिन भूखा रह गया लेकिन दूसरे दिन भी खाना नहीं मिलने के कारण वह भूख के मारे मर जाता है |
Moral of the story
इस कहानी से हमें दो प्रकार की सीख मिलती है एक तो यह है कि हमें कभी भी किसी पर डिपेंड नहीं रहना चाहिए और दूसरी यह है कि हमें कभी भी जीवन में शॉर्टकट नहीं अपनाना चाहिए जिस प्रकार तोता खाना पाने के लिए शॉर्टकट रास्ता अपनाता है और शिकार नहीं करता है और अपने पंख देता है और 1 दिन उसकी मृत्यु हो जाती है |
अपने जीवन में कभी भी शॉर्टकट न अपनाएं |
Life मे हार्ड वर्क और स्मार्ट वर्क करें |
अपने जीवन में कभी भी शॉर्टकट न अपनाएं
![]() |
Parrot |
Never take shortcuts in life | farmer and parrot story in Hindi | short stories for kids ,motivational and inspirational moral stories in Hindi
आशा करता हूं आपका दिन अच्छा बीते, चलिए शुरू करते हैं 🙏
Moral Motivational story
Parrot and farmer story
short stories for kids
एक गांव में बाबूलाल नाम का एक लोग रहता था , और उसी बाबूलाल के घर के पास एक पेड़ पर तोता रहता था |
बाबूलाल एक किसान था , वह अपने घर में खाना बनाने के लिए पहले से कटी लकड़ी का इस्तेमाल करता है , तो उसे उन लकड़ी मे से कुछ किडे मिलते है |
वह उन कीडो को इकट्ठा करके रख लेता है और अगले दिन शहर केे बाजार में पंख के बदले बेचने जाता है|
दूसरी तरफ तोता भी अपना शिकार करता है और वह देखता है , कि बाबूलाल रोज कीड़े खट्टे करके इन्हें शहर के बाजार में पंख के बदले बे जाता है |
फिर एक दिन बाबूलाल रास्ते से जा रहा था तभी तोता उससे पूछता है , कि तुम इन कीड़ों को लेकर कहां जा रहे हो बाबूलाल भी जवाब देता है कि इन्हें में पंख के बदले बेचने जा रहा हूं |
तोता इस बात पर सोचता है , क्यों ना इसे मेरे पंख देकर कीड़े ले लीए जाए जिससे उसका भी काम हो जाएगा और मेरा भी !
यह सारी बात तोता बाबूलाल को बताता है , बाबूलाल इस बात को मानने के लिए राजी हो जाता है और एक पंख के बदले अपने पास के कुछ कीड़े तोते को दे देता है |
उससे कीड़े बेचने के लिए शहर भी नहीं जाना पड़ता है और तोते को भी शिकार नहीं करना पड़ता है |
फिर अगले दिन भी तोता यही करने के लिए कहता है और बाबूलाल उसे कीड़ों के बदले एक पंख ले लेता है |
अब यहां प्रतिदिन का काम हो गया था रोज तोता पंख के बदले कीड़े ले लेता |
लेकिन एक दिन ऐसा आता है जब किसान बाबूलाल के पास तो कीड़े होते हैं लेकिन तोता अपने सारे पंख गंवा चुका होता है
और जब वह तोता किसान बाबूलाल से कीड़े मांगता है तो बाबूलाल उससे पंख
मांगता है लेकिन पंख खत्म हो जाने के कारण तोता पंख नहीं दे पाता है |
और किसान बाबूलाल पंख पाने के लिए कीड़े शहर में बेचने के लिए चला जाता है और दूसरी तरफ तोता पंख होने की वजह से उड़ नहीं पाता है और शिकार नहीं करने के कारण वह भूखा रह जाता है 1 दिन भूखा रह गया लेकिन दूसरे दिन भी खाना नहीं मिलने के कारण वह भूख के मारे मर जाता है |
Moral of the story
इस कहानी से हमें दो प्रकार की सीख मिलती है एक तो यह है कि हमें कभी भी किसी पर डिपेंड नहीं रहना चाहिए और दूसरी यह है कि हमें कभी भी जीवन में शॉर्टकट नहीं अपनाना चाहिए जिस प्रकार तोता खाना पाने के लिए शॉर्टकट रास्ता अपनाता है और शिकार नहीं करता है और अपने पंख देता है और 1 दिन उसकी मृत्यु हो जाती है |
अपने जीवन में कभी भी शॉर्टकट न अपनाएं |
Life मे हार्ड वर्क और स्मार्ट वर्क करें |
पोस्ट में जो कोई भी गलती हुई हो अपना छोटा भाई समझ कर माफ कर दीजिएगा और गलती को प्लीज कमेंट बॉक्स में बता दीजिएगा क्या गलती हुई है , कैसे लिखना चाहिए कैसे क्या नहीं लिखना चाहिए मैंने तो अपनी knowledge को इस पोस्ट के द्वारा आपसे शेयर किया है |
सो गाइस थैंक यू वेरी मच फॉर Reading दिस ब्लॉक |😍
Comments
Post a Comment
backlink Exchange are u interstate